scorecardresearch
 
Advertisement

Akhilesh Yadav और BJP की जुबानी जंग, Punjab में CM चहरे पर सियासत, देखें आज सुबह

Akhilesh Yadav और BJP की जुबानी जंग, Punjab में CM चहरे पर सियासत, देखें आज सुबह

यूपी में जैसे-जैसे प्रचार तेज हो रहा है. जुबानी जंग भी रफ्तार पकड़ रही है. अखिलेश यादव किसानों के सवाल पर बीजेपी को घेरने की कोशिशों में लगे हैं, तो बीजेपी अतीत में हुए दंगे और हिंदुओं के पलायन के सवाल पर अखिलेश यादव को घेर रही है. उधर पंजाब कांग्रेस में एक वीडियो से भूचाल आ गया है. कांग्रेस ने एक ऐसा वीडियो जारी कर दिया जिसमें ऐसा लग रहा है जैसे पार्टी सीएम फेस के लिए चन्नी के हक में है. कांग्रेस ने सोनू सूद के बयान के साथ जो वीडियो जारी किया है वो सिद्धू का दिल बैठाने वाला है. आम आदमी पार्टी आज पंजाब में अपने सीएम उमीदवार के नाम का ऐलान करेगी. सीएम के नाम के लिए अरविंद केजरीवाल ने लोगों से सुझाव मांगे थे. देखें आज सुबह.

Politics is heating up in Uttar Pradesh ahead of the assembly elections. Akhilesh Yadav is trying to surround BJP on the issues of farmers, while BJP is surrounding Akhilesh over past riots and exodus of Hindus. Meanwhile, Congress released a video that has caused disruption in Punjab politics. Watch the news bulletin.

Advertisement
Advertisement