scorecardresearch
 
Advertisement

China-US Tension: यूक्रेन की तरह क्या अब ताइवान को उकसा रहा है अमेरिका? देखें आज सुबह

China-US Tension: यूक्रेन की तरह क्या अब ताइवान को उकसा रहा है अमेरिका? देखें आज सुबह

ताइवान और चीन के बीच बढ़ते तनाव में नैंसी पेलोसी के बयान क्या आग में घी का काम नहीं करेंगे? क्या जो यूक्रेन में हुआ वही ताइवान में होगा? और अगर चीन ने ताइवान पर धावा बोला तो क्या अमेरिका युद्ध में उतरेगा? यूक्रेन में जो हुआ उसे पूरी दुनिया में देखा और अब ताइवान में अमेरिकी सदन की स्पीकर नैंसी पेलोसी के दौरे और उनके बयानों से तापमान बढ़ गया है. चीन ने छह युद्धाभ्यासों से ताइवान की घेराबंदी की चेतावनी को अमन में लाने की शुरुआत कर दी है. उसने ताइवान की खाड़ी में अपनी गतिविधि बढ़ा दी है. दूसरी तरफ ताइवान ने कहा है कि वो स्थानीय समय साढ़े ग्यारह बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चीन को जवाब देगा. देखें आज सुबह.

Nancy Pelosi's statement has added fuel to the fire in the escalating tension between Taiwan and China. Seems like America is provoking Taiwan as it did with Ukraine. But the question is if China attacked Taiwan, would America go to war? Watch Aaj Subah.

Advertisement
Advertisement