सूत्रों से खबर है कि अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव लड सकते हैं. अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ से सांसद हैं. आजमगढ सीट से भी वो चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन फिलहाल अखिलेश किस सीट से चुनाव लड़ेंगे इस बारे में तस्वीर साफ नहीं है. अखिलेश को आज एक झटका परिवार के भीतर से ही लगा है. मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज बीजेपी में शामिल हो गयीं. सवाल है कि अखिलेश ने चुनाव मैदान में उतरने का फैसला क्यों किया. वजहें साफ हैं अखिलेश चुनाव मैदान में होंगे तो समाजवादी पार्टी के प्रचार को पूरी रफ्तार मिलेगी. चूंकि योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर से चुनाव लड़ रहे हैं इसलिए अखिलेश का चुनाव लड़ना जरूरी हो गया. देखें आज सुबह.
There have been reports which claim that Akhilesh Yadav may contest the assembly elections in UP. Akhilesh Yadav is currently the MP from Azamgarh. Meanwhile, Aparna Yadav, the younger daughter-in-law of Mulayam Singh Yadav, joined BJP today. Now a big question arises that what does Akhilesh contesting assembly election mean?