Agnipath Scheme: बिहार के कई शहरों में शुक्रवार सुबह से ही अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन तोड़फोड़ आगजनी शुरू हो गई है. बिहार के लखीसराय में भी ट्रेन निशाने पर आई. प्रदर्शनकारियों ने विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन को रोक दिया और फिर तोड़फोड़ की. बिहार के समस्तीपुर में ट्रैक जंग का मैदान बन गया, भारी संख्या ट्रैक पर जमा प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक पर आगजनी की. बता दें कि बिहार के अलग-अलग शहरों के साथ-साथ यूपी के बलिया में भी युवा सड़कों पर आ गए हैं. युवकों ने बलिया रेलवे स्टेशन में जमकर तोड़फोड़ की है. उधर, केंद्र सरकार की इस नई योजना का राजनीतिक दलों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है. देखें ये वीडियो.
In several parts of the country, trains were cancelled and delayed as protesters targeted railway lines. In Bihar, trains were set on fire in several railway stations across the state. More than 100 young men stormed the railway station in Bihar’s Buxar district and squatted on the tracks. Watch this video to know more.