मामला प्यार का है या जासूसी का. पाकिस्तान से आई सीमा हैदर पर सस्पेंस बढ़ता जा रहा है. यूपी ATS ने सीता से दो दिन में 15 घंटे पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक कई सवालों पर सीमा या तो रोती रही या चुप रही. सीमा का भाई और चाचा पाकिस्तानी सेना में है. सीमा के नेपाल के रास्ते भारत आने पर भी सवाल उठ रहे हैं.