scorecardresearch
 
Advertisement

क्या हाथरस की आड़ में UP का माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश?

क्या हाथरस की आड़ में UP का माहौल बिगाड़ने की हो रही कोशिश?

हाथरस की निर्भया को लेकर इंसाफ की लड़ाई जारी है.लेकिन आज हम सवाल कर रहे हैं कि इस लड़ाई की आड़ में कौन यूपी का माहौल बिगाड़ रहा है. हमने कल ही खुलासा किया था कि हाथरस में दंगे की पूरी प्लानिंग थी. उसी खुलासे में आज पहला बड़ा एक्शन हुआ है. दिल्ली से हाथरस आ रहे 4 संदिग्ध मथुरा से गिरफ्तार हुए हैं. इनका PFI से कनेक्शन है. दंगे की साजिश के तार भी PFI से जुड़ने का शक है. विदेश फंडिंग की साजिश है. इस बीच एक और बड़ी खबर है. इस फंडिंग को लेकर अब ईडी सक्रिय हो गया है. दंगा फैलाने को लेकर फंडिंग की जांच प्रवर्तन निदेशालय करेगा. प्रवर्तन निदेशालय ने वेबसाइट के जरिये फंडिंग के मामले में अपनी छानबीन शुरू कर दी है और जल्द मनी लांड्रिंग का केस दर्ज करने की तैयारी है. इस बीच आज हाथरस कांड की CBI जांच और केस दिल्ली ट्रांसफर करने को लेकर दायर PIL पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है. हाथरस में पीड़िता के परिवार की मांग पर उन्हें सुरक्षा मिल गई है. एक तरफ इंसाफ की लड़ाई है. दूसरी तरफ इस लड़ाई की आड़ में यूपी का माहौल बिगाड़े की साजिश भी है. देखें आज सुबह.

Advertisement
Advertisement