National Herald case: नेशनल हेराल्ड केस (national herald case) के मामले में राहुल गांधी (rahul gandhi) आज सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश होने जा रहे हैं. उनके साथ कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं और नेताओं का हुजूम है. कांग्रेस राहुल-सोनिया गांधी को मिले नोटिस का विरोध कर रही है. कांग्रेस ने आज किये जा रहे इस प्रदर्शन को 'सत्याग्रह' नाम दिया है. बता दें कि राहुल की पेशी से पहले कई कांग्रेस नेता हाउस अरेस्ट किये गए हैं. वहीं कई नेता हिरासत में भी लिए गए. देखें ये वीडियो.
Congress workers squat in front of ED office to register protest. Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi have been escorted into the ED office for the MP's questioning in the National Herald case. Watch this video to know more.