scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra Political Crisis: बहुमत परीक्षण से पहले उद्धव और शिंदे दोनों गुटों ने जारी किया व्हिप

Maharashtra Political Crisis: बहुमत परीक्षण से पहले उद्धव और शिंदे दोनों गुटों ने जारी किया व्हिप

Maharashtra political crisis: महाराष्ट्र में बहुमत परीक्षण से पहले उद्धव और शिंदे दोनों गुटों ने व्हिप जारी किया है. हालांकि स्पीकर ने पहले ही शिंदे गुट के चीफ व्हिप भरत गोगावले को मान्यता दे दी है. ऐसे में उद्धव गुट के चीफ व्हिप की तरफ से जारी व्हिप का असर नहीं होगा. उद्धव खेमे के बाकी 16 विधायकों पर खतरे की तलवार है. नए स्पीकर राहुल नार्वेकर इन विधायकों को नोटिस जारी करेंगे. इनको 14 दिन का वक्त जवाब देने के लिए दिया जाएगा. इसके लिए शिंदे गुट के चीफ व्हिप भरत गोगावले ने याचिका दी थी. आज बहुमत परीक्षण के दौरान गोगावले का व्हिप नहीं मानने पर इन विधायकों की सदस्यता जा सकती है. देखे ये वीडियो.

Maharashtra Political Crisis: Before the majority test in Maharashtra, both Uddhav and Shinde factions have issued a whip. However, the speaker has already given recognition to the Shinde faction's chief whip Bharat Gogavale. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement