शरद पवार ने कांग्रेस पर तीखा बयान दिया है. पवार ने कहा कि कांग्रेस जमींदारों की तरह पुराने दौर से उबर नहीं पाई है और मौजूदा सच्चाई को स्वीकार नहीं कर पा रही. दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भवानीपुर सीट से उपचुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. ममता आज नामांकन दाखिल करेंगी. नंदीग्राम में वो शुभेंदु अधिकारी से चुनाव हार गई थीं. ममता के खिलाफ कांग्रेस ने प्रत्याशी ना उतारने का ऐलान किया है जबकि बीजेपी ने ताल ठोंक कर ममता को फिर हराने का दावा किया है.