scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal By-Election: कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान, देखें भवानीपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

Bengal By-Election: कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान, देखें भवानीपुर से ग्राउंड रिपोर्ट

भवानीपुर समेत बंगाल की तीन सीटों पर वोटिंग आज चल रही है. सबसे दिलचस्प जंग भवानीपुर की है जहां ममता बनर्जी के खिलाफ यहां से बीजेपी की प्रियंका टिबरेवाल और सीपीएम के श्रीजीब विस्वास समेत बारह उम्मीदवार हैं. ममता नंदीग्राम से चुनाव हार गई थीं. उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने के लिए 5 नवंबर तक विधायक बनना चाहिए. सुबह से भवानीपुर में वोटरों का जोश दिख रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच वोटिंग हो रही है. वोटिंग सेंटरों के बाहर सुबह से मतदाताओं की कतारें हैं. सुबह ही वोटिंग के लिए प्रियंका टिबरेवाल पोलिंग बूथ में पहुंची और आजतक से बात की. देखें कैसे हैं मतदान केंद्रों पर ताजा हालात.

Voting is going on in three seats of Bengal including Bhabanipur today. There are twelve candidates including Priyanka Tibrewal of BJP and Shreejib Biswas of CPM against Mamata Banerjee on the Bhabanipur seat. Voting is taking place amid tight security. There are queues of voters outside the voting centers since morning. Watch how is the latest situation.

Advertisement
Advertisement