पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. कोयला घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई टीम मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के घर पहुंची. सीबीआई ने अभिषेक की पत्नी रूजीरा बनर्जी को जांच में शामिल होने के लिए समन दिया. इसके साथ रूजीरा बनर्जी की बहन मेनका गंभीर को भी सीबीआई ने नोटिस भेजा है. TMC की ओर से जांच की टाइमिंग पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. टीएमसी आरोप लगा रही है कि सरकार के इशारे पर सीबीआई काम कर रही है. सीबीआई की इस जांच के बाद एक बार फिर बंगाल में सियासी हलचल तेज हो गई है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.