अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांटे की टक्कर में नतीजे हर पल हाई वोल्टेज रोमांच की खबर ला रहे हैं. व्हाइट हाउस पहुंचने के रास्ते में फिलहाल जो बाइडेन ने बढ़त बना रखी है. उधर अपने असर वाले इलाकों में हार के बाद ट्रंप कोर्ट और कानूनी रास्ते पर चल पडे़ हैं. दोनों अभी भी जीत के दावे पर अडे़ हैं और अमेरिका अपने नए राष्ट्रपति का इंतजार कर रहा है. देखें आज सुबह.