बिहार में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो गया. 71 सीटों के लिए बुधवार को वोट डालें जाएंगे. आखिर पहले चरण के इस वोटिंग में क्या होगा एक्स फैक्टर? किन मुद्दों से तय होगी बिहार की तकदीर? पिछले तीस साल में पहले 15 साल तक बिहार की राजनीति की धुरी लालू प्रसाद रहे और पिछले 15 साल में नीतीश कुमार. आगे कौन होगा बिहार की सत्ता वाली राजनीति का केंद्र और वो एक्स फैक्टर जो तय करेंगे बिहार की भावी राजनीति और सत्ता केंद्र को. देखें बिहार चुनाव में किन मुद्दों की होगी बात.