बिहार में क्या चुनावी चोट से मिलेंगे नेतांओं और पार्टियों को वोट? ये सवाल तेजी से उठ रहे हैं क्योंकि नेताओं ने जुबानी प्रहार में ताकत झोंक दी है. मुंगेर गोलीकांड में डायर वाला बयान देने वाली आरजेडी अब नीतीश को दिशा विहिन बताकर उनके रिटायर का दांव खेल रही है. वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने माना कि बिहार चुनाव में नेताओं की भाषा का स्तर गिरा है. देखिए ये खास रिपोर्ट.