scorecardresearch
 
Advertisement

Bihar Politics: बिहार में 8वीं बार, नीतीशे सरकार... फिर बनी नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी

Bihar Politics: बिहार में 8वीं बार, नीतीशे सरकार... फिर बनी नीतीश-तेजस्वी की जोड़ी

एक बार फिर बिहार में नीतीशे सरकार. लेकिन सरकार तो नीतीश की ही बनने जा रही है लेकिन शक्ल सूरत बदल गई है. कल तक बीजेपी के साथ सत्ता संभालने वाले नीतीश कुमार आज महागठबंधन के साथ जा चुके हैं और चंद घंटे बाद दोपहर 2 बजे वो 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं. वही तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेने वाले हैं. नीतीश को लेकर बीजेपी आगबबूला है. कल तक सरकार में भागीदार बीजेपी के नेता अब जमकर हमला बोल रहे हैं. आज तेजस्वी यादव भी शपथ लेंगे. जिस नीतीश कुमार को 2017 में पलटी मारने पर तेजस्वी यादव पलटू चाचा कहने लगे थे. उन नीतीश कुमार के साथ डिप्टी सीएम बनने जा रहे तेजस्वी यादव ने फिर से सिर्फ चाचा कहना शुरु कर दिया है.

Nitish Kumar, who became the CM of Bihar with the BJP, is going to form the Grand Alliance today with Tejashwi Yadav and his party. Nitish is going to take oath as the Chief Minister of Bihar for the 8th time. Tejashwi Yadav will take the oath of office and secrecy as the Deputy CM. The political rivalry has turned friendly.

Advertisement
Advertisement