scorecardresearch
 
Advertisement

कर्नाटक में BJP नेता की हत्या पर बवाल, बंगाल भर्ती घोटाले में जुड़ा एक और नाम, देखें आज सुबह

कर्नाटक में BJP नेता की हत्या पर बवाल, बंगाल भर्ती घोटाले में जुड़ा एक और नाम, देखें आज सुबह

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में हिंदूवादी नेता की हत्या पर तनाव का माहौल बन गया है. भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता प्रवीण नेत्तारू की कल बाइक पर आए हमलावरों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी. आरोप लगाया जा रहा है कि हत्या में पीएफआई और एसडीपीआई के लोगों का हाथ है. हत्या के बाद प्रवीण के समर्थक भड़क गए हैं. कल रात थाने का घेराव किया गया, इसके बाद बंद बुलाया गया है. कोलकाता में ममता के विधायक माणिक भट्टाचार्य को आज ईडी के सामने पेश होना है. पार्थ चटर्जी, अर्पिता मुखर्जी के साथ साथ उनके ठिकाने पर भी छापे मारे गए थे. दोनों से पूछताछ लगातार चल रही है. इसी कड़ी में आज माणिक भट्टाचार्य को भी बुलाया गया है. देखें आज सुबह.

Mamata Banerjee's MLA Manik Bhattacharya has to appear before the ED today. He has been summoned in the Bengal teacher recruitment scam. Raids were also conducted on Partha Chatterjee and Arpita Mukherjee. Watch Aaj Subah.

Advertisement
Advertisement