scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में गिरी उद्धव सरकार, फडणवीस हुए तैयार! देखें आज सुबह

महाराष्ट्र में गिरी उद्धव सरकार, फडणवीस हुए तैयार! देखें आज सुबह

महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने वाली है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडणवीस आज रात या कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शिंदे बागी गुट के सूत्रों की मानें तो अगले 48 घंटे में सिर्फ मुख्यमंत्री पद की शपथ होगी. ये दावा शिंदे गुट की ओर से किया गया है. मुंबई में बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में होने वाली है. इस बैठक में तय होगा कि बीजेपी सरकार बनाने का दावा लेकर राज्यपाल के पास कब जाएगी. फिर बीजेपी विधायकों के साथ-साथ गठबंधन दलों की बैठक बुलाई जाएगी. बैठक में शिंदे गुट के विधायक भी शामिल होंगे. देखें अपडेट.

Shiv Sena leader Uddhav Thackeray resigned from the chief minister's post shortly after the Supreme Court refused to stay the Maharashtra floor test. He broke the news while addressing people via social media on Wednesday night.

Advertisement
Advertisement