scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में सियासी बवाल, विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा! देखें आज सुबह

महाराष्ट्र में सियासी बवाल, विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी हंगामा! देखें आज सुबह

महाराष्ट्र विधानसभा के सत्र का आज दूसरा दिन है. आज भी सदन में हंगामे के आसार हैं. कल 12 विधायकों को साल भर के लिए सस्पेंड किए जाने के बाद से बीजेपी नाराज है. सभी निलंबित विधायकों ने कल राज्यपाल से मुलाकात कर लिखित शिकायत की और विधानसभा अध्यक्ष के फैसले पर नाराजगी जताई थी. ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कल सदन में जमकर बवाल हुआ. पार्टी विधायकों ने कल सदन की सीढ़ियों पर भी बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. वहीं निलंबन के बाद बीजेपी विधायक आशीष सेलार का गुस्सा फूटा. उन्होंने कहा कि स्पीकर ने नो बॉल पर विकेट लिया, अब दोनों हाथों से करुंगा बॉलिंग.

Maharashtra Assembly Speaker in-chair Bhaskar Jadhav on Monday suspended 12 BJP MLAs for a year over unruly behaviour amid a ruckus in the House. The Opposition has in turn accused the Speaker of abusing some of the leaders during the ongoing Assembly session. A resolution was passed to suspend 12 MLAs for one year for abusing and manhandling the Speaker in the chair. Watch this bulletin.

Advertisement
Advertisement