scorecardresearch
 
Advertisement

Budget 2022: संसद का बजट सेशन 2022 का आगाज, पीएम ने कहा- सत्र पूरे वर्ष के लिए फलदायी हो

Budget 2022: संसद का बजट सेशन 2022 का आगाज, पीएम ने कहा- सत्र पूरे वर्ष के लिए फलदायी हो

आज से संसद का बजट सत्र शुरू हुआ. सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बजट सत्र पर मीडिया से रूबरु हुए. पीएम ने कहा कि आज का सत्र फलदायी होना चाहिए और हंगामें की भेंट ना चढ़े. इसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण होगा. आज सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी जिसमें इस साल अर्थव्यवस्था का पूरा लेखा जोखा होगा. राजनीतिक मुद्दों को लेकर संसद का यह सत्र हंगामेदार रहने वाला है. विपक्ष सरकार को घरेने की तैयारी में है. विपक्ष कोशिश में है कि सरकार को घेरा जाए. विपक्ष के पास मुद्दे कई हैं, जिनके साथ विपक्ष ने मोर्चा संभालने का प्लान बनाया है. पेगासस जासूसी मुद्दा, चीन का अतिक्रमण, महंगाई, बेरोजगारी समेत कई ऐसे मुद्दे हैं, जिन्हें आधार बनाकर सरकार पर विपक्ष हमला बोलने की तैयारी में है. देखें ये एपिसोड.

The budget session of Parliament began on Monday. Before the session, Prime Minister Narendra Modi interacted with the media. The PM said that today's session should be fruitful and should not fall into the ruckus. After this, there will be a speech by President Ram Nath Kovind. Today the government will present the Economic Survey. There are many such issues including the Pegasus espionage issue, China's encroachment, inflation, unemployment, on which the opposition is preparing to attack the government. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement