आम आदमी पार्टी के नेता और गुजरात प्रभारी दुर्गेश पाठक के घर पर CBI ने विदेशी चंदा मामले में छापेमारी की. CBI सूत्रों के अनुसार, 2014 से 2022 के बीच AAP को कई देशों से लगभग 7 करोड़ रुपये चंदे के रूप में प्राप्त हुए थे. 2016 में कनाडा में हुए एक इवेंट में भी करोड़ों रुपये के चंदे आए थे, जिसका आयोजन दुर्गेश पाठक ने किया था. देखें आज सुबह.