मुंबई हिट एंड रन मामले में सीसीटीवी सामने आया है. ये हादसा नहीं हत्या है, जिसमें एक बिगड़ैल नवाब ने न सिर्फ एक महिला की जान ली बल्कि उसे अपनी BMW गाड़ी से करीब 2 किलोमीटर तक घसीटता रहा. जब गाड़ी घुमाते वक्त कार में फंसी महिला निकली तो शख्स उसपर गाड़ी चढ़ा कर चलता बना. देखें 'आज सुबह'.