scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस का सत्याग्रह, BJP का विरोध, MP में 'सर तन से जुदा' कांड, देखें आज सुबह

कांग्रेस का सत्याग्रह, BJP का विरोध, MP में 'सर तन से जुदा' कांड, देखें आज सुबह

भोपाल में बीटेक कर रहे एक छात्र निशंक की संदिग्ध हालात में ट्रेन से कट कर मौत हो गई. उसकी लाश रायसेन में मिली. इस दौरान छात्र के फोन नंबर से ही उसके पिता को जो व्हाट्सएप मिला उसने कई सवाल छोड़े है. इस मैसेज में लिखा है कि 'गुलाम ए रसूल की एक ही सजा सिर तन से जुदा, हिंदुआ को बता देना नबी से गुस्ताखी नहीं'. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से आज दूसरे दौर की पूछताछ ईडी करेगी. सोनिया की पेशी के विरोध में कांग्रेस नेता एक बार फिर सड़क पर उतर आए हैं. बीजेपी ने कांग्रेसी सत्याग्रह को दिखावा करार दिया है तो उधर ईडी लगातार सवालों की तैयारी में हैं. सोनिया की तबियत ठीक रही तो पूरे दिन पूछताछ हो सकती है. पहली पेशी में सिर्फ दो घंटे तक सवाल जवाब हुए थे. देखें आज सुबह.

ED will conduct a second round of questioning of Sonia Gandhi today in the national herald case. Congress leaders have once again come on the streets. BJP has termed the Congress Satyagraha as drama. Watch Aaj Subah.

Advertisement
Advertisement