असम और मिजोरम की सीमा पर हुई हिंसा में 6 पुलिसवालों की शहादत हो गई. इस दौरान तकरीबन 50 से ज्यादा जवान जख्मी भी हो गए हैं. इलाके में अभी भी तनाव बरकरार है. इन सबके बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने अस्पताल जाकर घायल पुलिसकर्मियों से मुलाकात की है. वहीं दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने लोकसभा में हिंसा पर चर्चा की मांग का नोटिस दिया है. इसके अलावा असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने एक वीडियो जारी किया है. उन्होंने कहा है कि हिंसा के बाद मिजोरम पुलिस के जवान जश्न मनाते नजर आए. देखें वीडियो.
6 policemen were killed in the clash between Assam and Mizoram. During this, more than 50 soldiers have also been injured. In the midst of all this, Assam Chief Minister Himanta Biswa Sharma visited the hospital and met the injured policemen. On the other hand, Congress leader Gaurav Gogoi has given a notice demanding a discussion on violence in Lok Sabha. Watch video.