देश भर में कोरोना का कहर काबू में नहीं आ रहा है. 24 घंटे में नए बीमार करीब तीन लाख 80 हजार तक जा पहुंचे और मौत का आंकड़ा 3600 से ज्यादा जाकर डरा रहा है. लगातार कई दिनों से नए केस का आंकड़ा 3 से साढे तीन लाख को पार कर रहा है. सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र- दिल्ली और यूपी पर बरपा है. साथ ही केरल और कर्नाटक में भी हालात खराब हैं. पचास फीसदी से ज्यादा मामले अकेले इन पांच राज्यों से आए हैं. महाराष्ट्र में हजार से ज्यादा मौतें हुई हैं और दिल्ली में करीब 370 तक. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India's Covid-19 situation continues to remain grim. A record single-day rise of around 3.8 lakh cases over the last 24 hours pushed the overall tally to 1,83,76,524 on Thursday.India has been seeing over 3 lakh new cases every day for over a week now. Watch the video for more information.