दिल्ली में कोरोना पाबंदी से राहत की नई किस्त जारी हुई तो लापरवाही की बड़ी तस्वीर सामने आने लगी है. आज से मेट्रो और डीटीसी बसों में 100 फीसदी सीट क्षमता के यात्रियों को सवारी की मंजूरी मिल गई है. लेकिन तमाम जगहों पर लोगों की भीड़ बता रही है कि ये ढील लापरवाही को न्यौता दे रही है. लंबी पाबंदियों के बाद आज से मेट्रो और बस सेव सौ फीसदी सीट क्षमता के साथ चालू हो गई हैं. लेकिन सुबह से अब तक सभी जगहों पर भीड़ ही भीड़ दिख रही है. मेट्रो स्टेशन पर लंबी कतार है, बसों में भारी भीड़ है. देखें आज सुबह.
After reviewing the coronavirus situation in the national capital, the Delhi government on Saturday announced a slew of unlocking measures and allowed the cinema halls and theatres, and multiplexes will function with 50% capacity. Issuing fresh guidelines, the Delhi Disaster Management Authority on Saturday said that the Delhi Metro and buses are permitted to operate with 100% capacity in Delhi from 5 AM on July 26. Watch the video.