scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में Corona से हालात सबसे खराब, देखें अन्य राज्यों का हाल

Maharashtra में Corona से हालात सबसे खराब, देखें अन्य राज्यों का हाल

देश में कोरोना से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. देश में 46 हजार 951 नए केस आए हैं और 212 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 21180 लोग ठीक हुए हैं. महाराष्ट्र में हालात सबसे खऱाब हैं. पंजाब, मध्य प्रदेश, गुजरात और तमिलनाडु में भी हालात बिगड़ रहे हैं. महाराष्ट्र में 30 हजार से ज्यादा, पंजाब में 26 सौ से ज्यादा, केरल में 1875, गुजरात में 1580 और दिल्ली में 823 केस सामने आए हैं. देश में कोरोना से मरने वालों का आंकडा एक लाख 59 हजार 967 हो गया है. राजस्थान ने बाहर से आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट को जरूरी कर दिया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें आज सुबह.

India registered 46,951 fresh coronavirus cases in the last 24 hours, the biggest single-day jump since November 7, taking the country’s tally to 1,16,46,081 amid concerns of a second wave of the pandemic. Watch latest updates on Corona situation in Aaj Subah.

Advertisement
Advertisement