कोरोना का अंधेरा जैसे और गहराता जा रहा है. देश में नए केस का आंकड़ा तीन लाख से कहीं ज्यादा हो चला है. दिल्ली में तो आज सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई हैं तो थोड़े सुधार के बाद महाराष्ट्र में फिर वही मातम है. यूपी में सरकार के तमाम दावों के बावजूद ना बेड हैं, ना दवा. तो वहीं, आज बिहार में कोरोना से लड़ने में हथियार डाल चुकी नीतीश सरकार आज फिर बैठक करने वाली है और लॉकडाउन लगाने को लेकर शायद कोई फैसला कर सके. ज्यादा जानकारी के लिए देखें आज सुबह.