scorecardresearch
 
Advertisement

Corona से अस्पताल बेदम, हर तरफ मरीजों की चीख-पुकार

Corona से अस्पताल बेदम, हर तरफ मरीजों की चीख-पुकार

देश में कोरोना के नए के सैकड़ों से होते हुए हजारों और लाखों तक जा पहुंचे हैं. मौत अब सिर्फ आंकडों की गिनती भर के लिए रह गई है. सरकार के दावे-वादे भरपूर है लेकिन उन लोगों से जरा पूछिए जिनके अपने नहीं रहे, जिन्हें ऑक्सीजन नहीं मिली और उनकी सांसों की डोर टूट गई. देश की राजधानी का हाल देखेंगे तो शायद यकीन नहीं कर पाएंगे. दिल्ली ही नहीं देशभर के अस्पतालों में बेड न मिलने की शिकायत आम है. ऑक्सीजन की किल्लत है, इसीलिए लोग अपना इंतजाम करके चल रहे हैं. कोरोना के मरीज इस चिंता में घुले जा रहे हैं कि न जाने कब अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई बंद हो जाएगी और वो बेमौत मारे जाएंगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

As the ferocious second wave of coronavirus afflicts India, grieving families of patients gasp for a bed and breath at hospitals.The escalating crisis has left several states with an acute shortage of oxygen and hospital beds. Watch the ground report from different cities. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement