scorecardresearch
 
Advertisement

Oxygen पर अस्पतालों ने खड़े किए हाथ, Court के फटकार से कितना पड़ा असर

Oxygen पर अस्पतालों ने खड़े किए हाथ, Court के फटकार से कितना पड़ा असर

देश में पहली बार कोरोना संक्रमण के नए केस 3 लाख के पार पहुंच गए हैं.देश के अलग अलग शहरों में ऑक्सीजन की कमी की शिकायतें आ रही हैं. दिल्ली, मुंबई, भोपाल समेत तमाम जगहों पर अस्पतालों में ऑक्सीजन का अभाव है. दिल्ली के कई अस्पतालों में अब केवल कुछ ही घंटों का ऑक्सीजन बचा हुआ है. इससे पहले कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगाते हुए अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई करने का सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. देखें वीडियो.

India registered over 3 lakh corona cases in the last 24 hours. There are complaints of lack of oxygen in different cities of the country including Delhi, Mumbai, Bhopal. Many hospitals in Delhi now have only left a few hours of oxygen stock. Earlier, the court has reprimanded the central government and directed it to ensure the supply of oxygen in hospitals. Watch the video.

Advertisement
Advertisement