देश में फिर कोरोना का खतरा बढ रहा है. देश में कल 24 हजार 492 नए केस सामने आए और 131 लोगों ने दम तोड़ दिया है. महाराष्ट्र में फिर 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए.पंजाब कर्नाटक तमिलनाडु और गुजरात मे भी खतरा बढ रहा है। पंजाब ने स्कूल बंद करके परीक्षाओं को टाल दिया है. गुजरात में बाकी के तीन टी 20 मैच बिना दर्शकों के होंगे। महाराष्ट्र में नई बंदिशें लगाई गई है.गंभीरता इससे समझी जा सकती है कि कल पीएम ने मुख्यमंत्रियो के साथ कोरोना के खतरे को लेकर बैठक बुलाई है. केसेज दोबारा बढ़ने की वजह सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लोगों की लापरवाही बताई जा रही है. देखें वीडियो.