देश भर मे कोरोना अपना पंजा और शिकंजा और कसता जा रहा है. देश भर में कुल केस हर दिन बढते जा रहे हैं. 24 घंटे में नए केस में मामूली कमी दर्ज की गई है. नए बीमार का आंकड़ा 3 लाख 70 हजार तक है. लेकिन 3400 के करीब मौतों का आंकडा डरा रहा है. दिल्ली- मुंबई- यूपी- केरल -कर्नाटक जैसे राज्यों से कुल नए केस का आधा हिस्सा फैल रहा है. तो उधर लोगों का वही एक सवाल है- कहां है बेड-इलाज? कहां है ऑक्सीजन-वैक्सीन? क्या कर रही है सरकार कब तक जारी रहेगी मौत की कतार? ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India on Monday witnessed a slight dip in the daily Covid-19 cases as it registered over 3.68 lakh fresh cases in the past 24 hours, according to the Union health ministry. India also saw 3,417 people succumbing to the Covid-19 virus in the past 24 hours, pushing the death toll due to the virus to 2,18,959. Watch the video for more information.