कोविड के नए आंकड़े आ गए हैं. पूरे देश में कोविड के 58 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. पिछले दिन की तुलना में कोविड के नए केस में 55.4 फीसदी का इजाफा हुआ है. इनमें सिर्फ पांच राज्यों से 67.8 फीसदी केस हैं. देश के नए कोविड मामलों में अकेले महाराष्ट्र से 31.78 प्रतिशत मरीज हैं. इतना ही नहीं कल कोविड से 534 लोगों की मौत हुई है. कोरोना का संक्रमण विकराल हो रहा है. नए केस लगातार बढ़ रहे हैं. मुंबई और महाराष्ट्र में लगातार आंकड़े बढ़ रहे हैं. मुंबई के मेयर ने कहा है कि अगर आंकडे 20 हजार के पार गए तो लॉकडाउन लगाना पड़ेगा. देखिए.
India has reported 58,097 fresh Covid cases and 534 daily deaths in the last 24 hours. Compared to the previous day, there has been a spike of 55.4 per cent in the new cases of Covid. Watch this video to know the situation of Delhi, Mumbai and Kolkata.