scorecardresearch
 
Advertisement

Gujarat से टकराएगा 180 किमी की रफ्तार से आता Cyclone Tauktae, देखें ताजा रिपोर्ट

Gujarat से टकराएगा 180 किमी की रफ्तार से आता Cyclone Tauktae, देखें ताजा रिपोर्ट

केरल से गुजरात तक, महाराष्ट्र से गोवा तक समुद्र इस वक्त खतरे का उफान मार रहा है. गुजरात में 180 किलोमीटर की रफ्तार से भागता तूफान तौकते आज शाम या रात समंदर के तट से टकरा जा सकता है. हालात को देखते हुए महाराष्ट्र, गोवा, केरल, गुजरात और दूसरे राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. मुंबई में दोपहर बाद समुद्र में हाई टाइड की डरावनी लहरें उठ सकती हैं. हालात को देखते हुए मुंबई में सी लिंक को बंद कर दिया गया है तो गोवा एयरपोर्ट भी ठप है. मछुआरों और आम लोगों को समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है. देखें ताजा रिपोर्ट.

From Kerala to Gujarat, from Maharashtra to Goa, there is danger. In Gujarat, storms running at a speed of 180 kilometers can hit the seacoast this evening or night. In view of the situation, an alert has been issued in Maharashtra, Goa, Kerala, Gujarat, and other states. Watch the latest report.

Advertisement
Advertisement