scorecardresearch
 
Advertisement

उफान मार रहीं समंदर की लहरें, Odisha-Bengal में दिखा YAAS का ट्रेलर

उफान मार रहीं समंदर की लहरें, Odisha-Bengal में दिखा YAAS का ट्रेलर

यास तूफान ने ओडिशा में अपनी ताकत का पहला ट्रेलर दिखा दिया है. तूफान ओडिशा के तट तक पहुंचने के बाद बालासोर की तरफ बढ रहा है. किसी भी वक्त बालासोर में तूफान के टकराने की गरज सुनाई देने लगेगी. माना जा रहा है कि तूफान की रफ्तार अधिकतम 155 किलोमीटर तक हो सकती है. बालासोर समेत ओडिशा के समुंदरी तटों पर तेज हवाओं के साथ उफान का शोर सुनाई दे रहा है. हालात को देखते हुए भुवनेश्नर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है. ओडिशा के बाद सबसे ज्यादा असर बंगाल पर पड रहा है. यहां भी कोलकाता एयरपोर्ट बंद हैं और समंदर में उंची लहरें उठ रही हैं. देखें वीडियो.

Cyclone Yaas has started showing its trailer. After reaching the coast of Odisha, the storm is moving towards Balasore. It is believed that the speed of the storm can be up to 155 kilometers. In view of the situation, Bhubaneswar Airport has been closed. After Odisha, the biggest impact is on Bengal. Kolkata airport is also closed here and high waves are rising in the sea. Watch the video.

Advertisement
Advertisement