scorecardresearch
 
Advertisement

घट रहे Corona के मरीज, एक दिन में नए मामले 2 लाख से कम, हो सकता है Unlock!

घट रहे Corona के मरीज, एक दिन में नए मामले 2 लाख से कम, हो सकता है Unlock!

44 दिन बाद कोरोना के नए मामले सबसे कम आए हैं. 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 86 हजार नए केस आए हैं. एक्टिव केस भी लगातार घट रहे हैं वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. एक दिन में ढाई लाख से ज्यादा लोग ठीक हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट 90 फीसदी से ज्यादा हो गई है. घटते मामले के बाद अब अनलॉक की संभावना भी बढ़ रही है. दिल्ली और मुंबई में धीरे-धीरे लॉकडाउन में ढील दी जा सकती है. देखें आज सुबह.

After 44 days, the lowest new cases of Corona have been reported. In 24 hours, 1 lakh 86 thousand new cases of Corona have been registered. The recovery rate is also increasing, more than 2.5 lakh people are recovered in a day. After the decreasing cases, now the possibility of unlocking is also increasing.

Advertisement
Advertisement