scorecardresearch
 
Advertisement

शिवलिंग या पानी का फव्वारा! ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट पर बरकरार है सस्पेंस

शिवलिंग या पानी का फव्वारा! ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट पर बरकरार है सस्पेंस

वाराणसी की अदालत के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया. जहां भी जरूरत पड़ी सर्वे का काम हुआ..उसकी वीडियोग्राफी हुई. अब रिपोर्ट कोर्ट में सौंपी जानी है. लेकिन असल सवाल है कि आगे क्या होगा. हिंदू और मुस्लिम पक्ष की नजरें कोर्ट की ओर हैं. सभी को अगले आदेश का इंतजार है. आज वाराणसी कोर्ट में रिपोर्ट पेश की जानी है. माना जा रहा है कि कोर्ट कमिश्नर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कुछ वक्त की मांग कर सकते हैं, क्योंकि 5 घंटों से ज्यादा की वीडियो रिकॉर्डिंग को इतनी जल्दी समेटकर रिपोर्ट तैयार कर पाना आसान काम नहीं है.

The report is to be presented in the Varanasi court today. It is believed that the court commissioner can ask for some time to file the report, because it is not an easy task to compile the video recording of more than 5 hours so quickly and prepare the report.

Advertisement
Advertisement