दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू होने की सीमा रेखा जैसे पार कर चुकी है. पिछले 24 घंटे में 99 लोग दम तोड चुके हैं और कुल नए मामले साढे 6 हजार के करीब पहुंच चुके हैं. सवाल ये है कि क्या सरकार कोरोना से निपट नहीं पा रही है? नोएडा ने तो दिल्ली से आने वालों के रैंडम टेस्ट का एक्शन जारी कर दिया है? वहीं केंद्र और राज्य सरकार के बीच भी सियासी घमासान जारी है. देखें इसी पर खास चर्चा.