scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली के प्रदूषण पर SC सख्त पर नहीं थम रही सियासत, केंद्र की आपात बैठक आज

दिल्ली के प्रदूषण पर SC सख्त पर नहीं थम रही सियासत, केंद्र की आपात बैठक आज

दिल्ली के प्रदूषण में आज थोड़ा सुधार है लेकिन फिर भी ऐसी स्थिति नहीं कि जिसे बहुत अच्छा कह सकें. संकट पर आज केंद्र सरकार की आपात बैठक होने वाली है. कल सुप्रीम कोर्ट केंद्र और राज्य सरकारों को फटकार लगाते हुए आपात बैठक करने का फरमान दिया था. दिल्ली का लुटियंस जोन भी प्रदूषण की जबरदस्त मार झेल रहा है. हाल ये है कि विजय चौक से इंडिया गेट दिखाई नहीं दे रहा है और राष्ट्रपति भवन धुंधला नजर आ रहा है. यहां प्रदूषण को लेकर जागरूकता भरे पोस्टर लगाए गए हैं. देखें

The Supreme Court has asked the Centre to call an emergency meeting on Tuesday to take measures such as stopping non-essential construction, transport and power plants to check alarming levels of air pollution in Delhi-NCR.

Advertisement
Advertisement