गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना में भारी बारिश से मची तबाही और बर्बादी की खबर बता दें अहमदाबाद में आज सभी स्कूल बंद हैं. गुजरात के छोटा उदेपुर में जलभराव और भारी बारिश की आशंका के मद्देनजर, स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र की बात करें तो मुंबई और ठाणे में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं अमरावती में गरज के साथ बौछार की चेतावनी है. तेलंगाना के आदिलाबाद समेत कई शहरों में जोरदार बारिश की आशंका है. देखें ये वीडियो.
Monsoon News Update: Several states across the country are witnessing flood-like situations amid heavy rainfall. From Maharashtra to Jammu and Kashmir, lakhs of people have been affected by the deluge. Watch this video to know more.