scorecardresearch
 
Advertisement

Swatantra Dev Singh का डोर-टू-डोर प्रचार, बरेली में आचार संहिता का उल्लंघन, देखें आज सुबह

Swatantra Dev Singh का डोर-टू-डोर प्रचार, बरेली में आचार संहिता का उल्लंघन, देखें आज सुबह

यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी की मैराथन तैयारी शुरू हो गई. आज लखनऊ में यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र सिंह देव ने इसकी शुरुआत की. बालू अड्डा पहुंच कर स्वतंत्र सिंह देव ने घरों पर बीजेपी का स्टीकर लगाया और पत्र भी बांटा जिसमें बीजेपी सरकार में किए गए कामों की विस्तार से जानकारी दी गई थी. उधर यूपी में चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद आचार संहिता लागू हो चुकी है. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत भीड़ जमा करने पर भी रोक है लेकिन बरेली में दोनों पाबंदियों का उल्लंघन हुआ है. बीजेपी विधायक बोहरन लाल और अन्य बीजेपी नेताओं के खिलाफ आचार संहिता लगने के बावजूद भीड़ जुटा कर कम्बल करने की शिकायत दर्ज हुई है. देखें आज सुबह.

UP BJP President Swatantra Singh Deo started the election campaign in Lucknow today. He put a sticker of BJP on the houses and also distributed letters in which CM Yogi's work was given in detail. Both, the model code of conduct, and Corona Protocol were violated in Bareilly. A complaint has been registered against BJP MLA Bohran Lal and others. Watch Aaj Subah.

Advertisement
Advertisement