scorecardresearch
 
Advertisement

International Border पर 30 महीने में भेजे गए 3000 Drone, देखें भारत ने क्या की तैयारी

International Border पर 30 महीने में भेजे गए 3000 Drone, देखें भारत ने क्या की तैयारी

जम्मू-कश्मीर के इंटरनैशनल बॉर्डर पर एक बार फिर ड्रोन (Drone) देखा गया है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने अरनिया सेक्टर में ड्रोन को देखा. इसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी फिर ड्रोन पाकिस्तान जाते दिखा. ड्रोन के संचालकों ने इसे वापस पाकिस्तान की ओर खींच लिया. इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी को और बढ़ा दी गई. बीएसएफ सैनिकों ने अरनिया सेक्टर में 200 मीटर की दूरी पर एक टिमटिमाती लाल बत्ती देखी. सतर्क सैनिकों ने अपनी स्थिति से लाल बत्ती की ओर गोलीबारी की. इससे पहले भी जम्मू के इंटरनेशनल बॉर्डर पर अरनिया सेक्टर के पास ड्रोन देखा गया था.

A drone was spotted near the International Border in Jammu's Arnia Sector late at night on Tuesday. BSF personnel fired at the drone when it was spotted. After BSF personnel opened fire, the drone vanished. The operators of the drone pulled it back towards the Pakistani side. In what was the first instance of Pakistan-based terrorists deploying drones to strike vital installations, two bombs were dropped at the IAF station Jammu in the early hours of June 27, causing minor injuries to two personnel.

Advertisement
Advertisement