शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के सांसद सिंह पर प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने संजय सिंह के दो करीबियों, सर्वेश मिश्रा और विवेक त्यागी को आज समन किया है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी पैसों के लेनदेन को लेकर संजय सिंह और उनके दोनों करीबियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है. देखें 'आज सुबह'.
The Enforcement Directorate (ED) has summoned two close aides of AAP leader Sanjay Singh in Delhi liquor policy case. Sarvesh Mishra and Vivek Tyagi will appear before the ED. Watch this bulletin for detailed information.