देशभर में आज ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. कड़ी सुरक्षा के बीच ईद की नमाज अदा की गई. मेरठ ,सहारनपुर, संभल, लखनऊ हर जगह शांति के साथ नमाज पढी गई. खुद मुस्लिम समाज के लोगों ने कोशिश की कि सडकों पर नमाज अदा ना हो. जहां ज्यादा भीड थी वहां पर लोगों को दूसरी मस्जिदों में भेजा गया. देखें आज सुबह.