scorecardresearch
 
Advertisement

कृषि कानून वापस लेकिन आंदोलन जारी, देखें क्या बोले Rakesh Tikait और Anil Vij

कृषि कानून वापस लेकिन आंदोलन जारी, देखें क्या बोले Rakesh Tikait और Anil Vij

किसान आंदोलन के एक साल पूरे होने पर दिल्ली की सीमा पर बड़ी तादाद में किसान पहुंचे हैं. सरकार पहले ही तीनों कृषि कानूनों को वापसी की फाइल मे डाल चुकी है. लेकिन किसान वापसी के ट्रैक्टर पर फिलहाल सवार नहीं होंगे. पंजाब- हरिय़ाणा और दूसरे सटे राज्यों से किसानों का दिल्ली सीमा तक पहुंचना लगातार जारी है. दिनभर किसान यहां प्रदर्शन करेंगे और फिर 29 तारीख को दिल्ली तक ट्रैक्टर मार्च निकालने का प्लान भी. आंदोलन के पिछले हाल को देखते हुए पुलिस सख्त तैनात है तो किसान नेता टिकैत का कहना है कि हमारे ट्रैक्टर कोई टैंक नहीं हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें आज सुबह.

Farmers are expected to hold demonstrations on Delhi borders and other parts of the country on Friday to mark one year of the farmers' protest against the Centre's farm laws. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement