scorecardresearch
 
Advertisement

Farmers' Protest: Kisan Diwas पर Delhi कूच, कैसे निकलेगा सुलह का रास्ता?

Farmers' Protest: Kisan Diwas पर Delhi कूच, कैसे निकलेगा सुलह का रास्ता?

आज किसान सम्मान दिवस है. किसानों के बड़े नेता और देश के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की आज जयंती है. किसान दिवस पर किसानों के दिल्ली कूच की बड़ी तैयारी है. किसान आंदोलन के 28 दिन बाद भी बात नहीं बनी है. सरकार अपने इरादे पर अडिग है तो किसान तीनों नए कानून वापस लेने की मांग पर डटे हैं और इस तरह गतिरोध जस का तस बना हुआ है. सरकार लगातार किसानों को न्योते भेज रही है, बातचीत का बुलावा दे रही है. लेकिन किसान कह रहे हैं, तीनों कानून रद्द करने से कम कुछ भी नहीं चाहिए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी किसान दिवस पर बधाई देकर किसानों को संवेदनशीलता से प्रस्ताव पर सोचने को कहा है लेकिन किसान अडे हैं. देखें किसान आंदोलन पर ये खास चर्चा.

Advertisement
Advertisement