कृषि कानून को लेकर किसान अड़े हैं. उन्हें सरकार की कोई शर्तें मंजूर नहीं. वो जगह नहीं बदलना चाहते. वहीं सरकार कृषि कानून को किसानों के हित में बता रही है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कृषि कानून पर गलतफहमी ना रखें. ना मंडी खत्म हुई है ना एमएसपी. सरकारी खरीद भी जारी है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पहले की तरह चलता रहेगा APMC. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर लगातार बोल रहे हैं कि सरकार बातचीत के लिए तैयार है. आंदोलन को लेकर कल देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर एक हाईप्रोफाइल बैठक हुई, जिसमें गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने करीब 2 घंटे तक चर्चा की. देखें इसी पर बड़ी बहस.