सुशांत केस में सीबीआई जांच के चार दिन पूरे हो चुके हैं. आज पांचवां दिन है. सुबह सुबह सीबीआई के अधिकारी DRDO के गेस्ट हाउस में पहुंच चुके हैं. मुंबई पुलिस के अधिकारी भी सीबीआई के साथ हैं. उधर अभी तक सीबीआई की मैराथन पूछताछ में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और स्टाफ नीरज के बयान में अंतर सामने आया है. केस की गुत्थी सुलझाने के लिए सुशांत के साइकोलॉजिकल अटॉप्सी की तैयारी हो रही है. उधर अब सीबीआई का अगला टारगेट सुशांत की गर्लफेंड रिया चक्रवर्ती हैं. जिसे जल्द ही सीबीआई समन भेज सकती है. रिया के अलावा भाई शौविक और पिता इंद्रजीत को भी सीबीआई पूछताछ के लिए बुला सकती है. देखें आज सुबह.