काबुल धमाके में मरने वालों संख्या 100 के पार पहुंच गई. हर तरफ चीख-पुकार है, मातम है. एयरपोर्ट पर अब भी लोग अपनों को तलाश रहे हैं. अपने 13 कमांडो को खो कर अमेरिका गुस्से में है. राष्ट्रपति बाइडेन ने हमलावरों को चेताया और कहा कि भूलेंगे नहीं, माफ नहीं करेंगे, ढूंढ-ढूंढ कर सजा दिलवाएंगे. हमले की जिम्मेदारी ISIS खुरासान ने ली है. इससे पहले ये जानिए कि काबुल एयरपोर्ट पर जहां पिछले डेढ़ हफ्ते से हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे, वहां धमाके से पहले कैसे हालात थे. देखें ये रिपोर्ट.
The death toll in the Kabul airport blast has crossed 100. ISIS Khorasan has claimed responsibility for the attack. President Biden warned the attackers, said - will not forget nor forgive. Before the blast, guns were fired that created chaos and panic. Scared people started running at the airport. Watch this report.