नौवीं बार बातचीत की टेबल पर किसान नेता और सरकार के मंत्री आमने सामने होंगे लेकिन सवाल उठता है क्या आज की बातचीत से क्या कोई राह निकलेगी या फिर गतिरोध बरकरार रहेगा. अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी समाधान के लिए नए कानून को लागू करने पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. साथ ही कमेटी का गठन किया जो किसानों से बातचीत कर अपनी रिपोर्ट कोर्ट को देगी. देखें आज सुबह.