scorecardresearch
 
Advertisement

G-20 के जरिए भारत दुनिया को कैसे दिखाएगा राह, बनेगा विकासशील देशों की आवाज?

G-20 के जरिए भारत दुनिया को कैसे दिखाएगा राह, बनेगा विकासशील देशों की आवाज?

ग्लोबल इकोनॉमी में G-20 की हिस्सेदारी लगभग 80 फीसदी है, जिसकी अध्यक्षता भारत कर रहा है. इस अहम बैठक के लिए सरकार की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसका आयोजन 9-10 सितंबर 2023 को राजधानी दिल्ली में होने वाला है. भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण पल है. आइए जानते हैं इससे भारत कई कूटनीतिक और आर्थिक रूप से कैसे फायदा उठा सकता है?

G-20's share in the global economy is about 80 percent, which is being headed by India. All preparations have been completed by the government for this important meeting and it is going to be organized on 9-10 September 2023 in the capital Delhi. How India can benefit diplomatically and economically from this?

Advertisement
Advertisement